झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड का खतरा: एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर गाइडलाइंस का पालन शुरू, जांच शिविर भी लगा

चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस बाबत गाइडलाइन (Guidelines For Corona) भी जारी किए गए हैं. क्या रांची के एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर इन गाइडलाइन का पालन हो रहा है? जानिए इस रिपोर्ट में...

Status of Ranchi airport regarding new guidelines For Corona
रांची एयरपोर्ट पर यात्री

By

Published : Dec 24, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 5:19 PM IST

रांची एयपोर्ट का जायजा लेते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां बेहद सतर्क हो गई हैं. एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर एहतियातन कोविड-19 गाइडलाइंस (Guidelines For Corona) का पालन शुरू कर दिया गया है. रांची एयरपोर्ट पर कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए यात्रियों में जागरूकता देखने को मिली. रांची एयरपोर्ट पर निशुल्क कोविड जांच शिविर भी लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने पूरी की तैयारी, 300 बेड किये गये तैयार

यात्री दिखे जागरूक:शनिवार को एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर आने वाले अधिसंख्य यात्री कोविड-19 लेकर बेहद जागरूक दिखे. रांची एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत की टीम यह जायजा लेने पहुंची की यात्री कितने जागरूक हैं. इस दौरान यह देखने को मिला कि हवाई यात्रा करने वाले 100 में से 80 यात्रियों ने मास्क का प्रयोग किया था. बातचीत में यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट के अंदर भी एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा यह घोषणा की जा रही थी कि सभी लोग मास्क पहनें. यात्रियों ने यह भी बताया कि यात्रा से पहले फ्लाइट के अंदर भी सेनेटाइजेशन का काम किया गया था. वैसे यात्रियों ने यह भी बताया कि कोरमा को लेकर वे खुद एहतियातन कदम उठा रहे हैं. मसलन वे मास्क का प्रयोग खुद तो कर ही रहे हैं साथ में अपने परिवार वालों को भी मास्क पहने के लिए सुझाव दे रहे हैं.

निशुल्क जांच शिविर भी लगाया गया:कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर निशुल्क कोविड-19 जांच शिविर लगा दिया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर कोविड किट के साथ दोनों ही स्थानों पर मुस्तैदी के साथ तैयार बैठे हैं. हालांकि अभी जो यात्री खुद जांच करना चाहते हैं उन्हीं की जांच की जा रही है.


यात्रियों से की जा रही है अपील:वहीं दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा भी लगातार यह अनाउंस किया जा रहा है कि यात्री एक बार फिर से कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करें ताकि इसके संभावित खतरे से बचा जा सके.

Last Updated : Dec 24, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details