झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झामुमो का मशाल जुलूस 28 फरवरी को, राज्य भर में होगा प्रदर्शन

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झामुमो राज्य भर में 28 फरवरी को मशाल जुलूस निकालेगा. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में 1 मार्च को विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.

विनोद पांडे
विनोद पांडे

By

Published : Feb 23, 2021, 5:57 PM IST

रांचीः केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आंदोलन का रूपरेखा तैयार की गई है. झामुमो 28 फरवरी को राज्य के तमाम जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेगा और 1 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा. इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडे ने दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि वर्तमान समय में अंतराष्ट्रीय बाजार में जहां एक तरफ कच्चे तेल के दाम में भारी कमी आई है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा पत्थलगड़ी समर्थकों का प्रतिनिधिमंडल, प्रावधानों को पूरा करने की मांग

वहीं दूसरी तरफ डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामो में अप्रत्याशित ऐतिहासिक वृद्धि केंद्र सरकार की नीयत और नीति को दर्शाता है.

बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा अब अपने ही नारे को भूल चुकी है. देश के अन्नदाता किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण अब तक देश के लगभग 250 किसानों की मृत्यु हो गई है.

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि, किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. इसी कड़ी में 28 फरवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस और 1 मार्च 2021 को सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details