झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री बोले, रथयात्रा और श्रावण माह को लेकर है विशेष तैयारी, जल्द मिलेगा कोरोना वारियर्स का बकाया

पिछले कुछ दिनों से झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में रथ और श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बाबत जानकारी दी.

Statement of Health Minister Banna Gupta regarding Corona Management in Jharkhand
Statement of Health Minister Banna Gupta regarding Corona Management in Jharkhand

By

Published : Jun 29, 2022, 5:32 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना ने फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है. 23 मई को संक्रमितों की संख्या दस से नीचे आ गई थी. लेकिन 28 जून को सक्रमितों की संख्या 279 हो गई है. इस बीच 1 जुलाई को रांची में रथयात्रा के मौके पर भव्य रथ मेला भी लगने जा रहा है. साथ ही जुलाई में ही श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. इस दौरान देवघर समेत शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग की क्या तैयारी है. इस सवाल के जवाब में दोनों विभागों के मंत्री बन्ना गुप्ता ने बेबाकी से कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand corona updates: मंगलवार को मिले 53 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

उन्होंने कहा कि अभी कोई घबराने वाली स्थिति नहीं है. इसलिए मेले को लेकर कोई नया गाइडलाइन नहीं जारी किया गया है. फिर भी पुराने अनुभवों को देखते हुए तमाम पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. अगर जरूरत पड़ी तो गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. अभी जो भी मामले आ रहे हैं वो बहुत सामान्य लक्षण वाले हैं. जांच के दायरे को बढ़ाया जाएगा. मुख्य मार्ग, रेल और एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

यह पूछे जाने पर कि अभी तक रिम्स में मंगाई गई जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन क्यों बंद पड़ी है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वायरस के वेरिएंट की पहचान ट्रूनेट मशीन में एक किट लगाकर भी की जा सकती है. इसकी पूरी तैयारी है. फिर भी बहुत जल्द जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन भी काम करने लगेगा.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पूछा गया कि कोरोना के सेकेंड वेव के दौरान हालात से निपटने के लिए अनुबंध पर कोरोना वारियर्स को रखा गया था. उस वेव के समाप्त होने के बाद सभी को हटा दिया गया. लेकिन उनका चार माह का मानदेय अब भी बकाया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर से विभाग को डेढ़ सौ करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. संबंधित अनुबंधकर्मियों को दस दिन के भीतर बकाया मानदेय दे दिया जाएगा.

रिम्स के ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी विभाग को शिफ्ट किया गया है. लेकिन मरीज के परिजनों को धूप और बारिश से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसकी वजह से मरीज के परिजन परेशान हैं. ईटीवी भारत के इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो रिम्स के डायरेक्टर से रिपोर्ट मंगवाकर भवन निर्माण विभाग को शेड निर्माण के लिए कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन का सेकेंड डोज नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वैक्सीन का डोज एक्सपायर होने वाला है. समय पर इसका इस्तेमाल हो, इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने लोगों से बिना वक्त गंवाए सेकेंड डोज का टीका लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details