रांची.भारतीय जनता पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किए जाने पर कहा है कि भाजपा के लगातार आंदोलन और दबाव के कारण राज्य सरकार को गुरुवार को अपने मेहमान नंबर वन लालू प्रसाद को केली बंगलो से वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा.
लालू यादव की शिफ्टिंग पर BJP ने खुद की थपथपाई पीठ, कहा-आंदोलन का हुआ असर
भारतीय जनता पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को फिर से पेइंग वार्ड में शिफ्ट किए जाने पर भाजपा की प्रतिक्रिया आई है. गुरुवार को भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनके लगातार आंदोलन और दबाव के कारण राज्य सरकार को अपने मेहमान नंबर वन लालू प्रसाद को केली बंगलो से वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-लालू ऑडियो विवाद: BJP बोली-स्वतंत्र जांच एजेंसी उच्चस्तरीय जांच करे, लालू को होटवार जेल भेजा जाए
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि आखिरकार सत्य की जीत हुई है और चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव को राज्य सरकार ने वापस पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. वह लंबे समय से शानदार बंगले में रह रहे थे और उन्हें जो सुविधा मिली थी उसका दुरुपयोग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फोन से बात कर उनके द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया जा रहा था. यह जेल मैनुअल का उल्लंघन था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन चलाया था और सरकार के सामने हमेशा अपनी बातों को रखा था. उन्होंने कहा कि सरकार लालू यादव को स्टेट गेस्ट मानना बंद करें और उन्हें सजायाफ्ता मुजरिम माने. उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब वे होटवार जेल वापस जाएंगे और वहीं उनका इलाज होगा. शाहदेव ने कहा कि सत्य की जीत हुई है.