झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेल मंत्री हफीजुल हसन के साथ राज्य के खेल संघों के प्रतिनिधियों की बैठक, नई खेल नीति की उठी मांग

खेल मंत्री हफीजुल हसन के साथ शनिवार को झारखंड के खेल संघों की बैठक हुई है. बैठक में खेल संघ ने कई परेशानियों से मंत्री को अवगत कराया है. बैठक के बाद हफीजुल हसन ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Mar 13, 2022, 8:14 AM IST

रांची: शनिवार को खेल मंत्री हफीजुल हसन के साथ राज्य के कई खेल संघों की एक अहम बैठक हुई. जिसमें खेल संघों ने अपनी परेशानियों को रखा तो खेल विभाग की ओर से मंत्री ने भी अपनी बात रखी. खेल मंत्री के साथ बैठक में खेल नीति के गठन को लेकर कई संघों की ओर से मांग उठाई गई.

ये भी पढ़ें- : कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में चूक से मिली हार: अखिलेश सिंह

खेल मंत्री के साथ बैठक

शनिवार को खेल मंत्री के आवास पर राज्य के तमाम खेल संघों के साथ खेल मंत्री की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान खेल विभाग अपनी समस्याओं का रख रहा था. संघ के प्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों और खेल संघों के पदाधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य न होने की बात कही है. बताते चलें कि झारखंड में अब तक खेल नीति का गठन नहीं हुआ है. कई बार इसे लेकर चर्चाएं हुई बैठकें भी हुई विचार-विमर्श भी हुआ लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका है. इसे लेकर भी खेल संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है.

प्राधिकरण के निदेशक किसी से नहीं करते हैं बात

दूसरी और झारखंड खेल प्राधिकरण के निदेशक किसी भी खेल संघ के पदाधिकारी से मुलाकात नहीं करते हैं ना ही खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर कोई चर्चा करते हैं .इस संबंध में भी खेल मंत्री को अवगत कराया गया. ना तो समय पर खिलाड़ियों को खिलाड़ी स्कॉलरशिप का लाभ मिल रहा है और ना ही उनके लिए बनाए गए योजनाओं का फायदा ही पहुंचाया जा रहा है. खेल संघ और खेल विभाग के बीच एक दूरी होने की वजह से यह समस्याएं आ रही है.

ये भी पढ़ें- बगैर मुख्य सचिव की अनुमति के अब जिला नहीं छोड़ सकेंगे उपायुक्त, सरकार ने जारी किये निर्देश

मुख्यमंत्री से खेल मंत्री करेंगे बात
बैठक के बाद खेल मंत्री ने कहा है कि खेल संघों की परेशानियों के साथ-साथ खेल विभाग अपनी समस्याओं से भी लोगों को अवगत कराया है .मुख्यमंत्री खुद खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर संजीदा है. इनकी शिकायतों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और राज्य में खेल का एक बेहतर माहौल बनाया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से की मुलाकात

वहीं खेल मंत्री हाफिज उल हसन ने अपने आवास में राष्ट्रीय राइफल शूटिंग खिलाड़ी आकाश कुजूर समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की है. और उन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान खिलाड़ियों ने भी अपनी अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा है. खिलाड़ियों ने कहा कि शूटिंग राइफल की कीमत काफी अधिक है और इसे खरीदना आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए संभव नहीं है. अगर खेल विभाग उन्हें किट मुहैया करा दे तो वह अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details