रांची: राजधानी के सदर अस्पताल में सोमवार को राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत की गई(State level vasectomy campaign started in ranchi). कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार ने की. कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों में से एक साधन पुरुष नसबंदी है. अभी तक इस साधन के प्रति पुरुष रुचि नहीं दिखाते थे इसे अपने सम्मान से जोड़कर देखते थे लेकिन अब परिवार नियोजन में वह भी अपनी भूमिका महत्वपूर्ण मानते हुए नसबंदी कराने के लिए आगे आ रहे हैं.
राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, 20 दिसंबर तक राज्य भर में चलेगा कार्यक्रम। - स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार
राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत की गई है(State level vasectomy campaign started in ranchi ). ज्यादा से ज्यादा पुरुष इस अभियान में शामिल हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष प्रयास किया जा रहा है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. 20 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा.
मौके पर मौजूद रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार बताते हैं कि कई तरह कि भ्रांतियां हैं कि पुरुष नसबंदी से पुरुष में कमजोरी आ जाती है और वो नपुंसक हो जाते हैं. उन्होंने लोगों की जानकारी दुरुस्त करते हुए कहा कि पुरुष नसबंदी से किसी भी पुरुष को कोई भी समस्या नहीं है. इसीलिए पुरुष नसबंदी के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आज की डेट में पुरुष नसबंदी के लिए बिना चीरा, बिना टाका वाली नई पुरुष नसबंदी (एनएसवी) के लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. इसीलिए इस वर्ष राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी कार्यक्रम का थीम रखा गया है जिसमें ये स्लोगन दिया गया है कि अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे अपनी भागीदारी.
इस मौके पर निदेशक प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण खलखो, डॉ अनिल खेतान, डॉ विमलेश सिंह, डॉ एस प्रसाद,गुंजन खालको, एस विजयलक्ष्मी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.