झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को लाने की राज्य सरकार ने की पहल

झारखंड के लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनको लाने की राज्य सरकार ने की पहल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय से झारखंड समेत देशभर से यूक्रेन गये लोगों की मदद करने की अपील की है.

state-government-took-initiative-to-bring-people-of-jharkhand-trapped-in-ukraine
झारखंड

By

Published : Feb 24, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 6:31 AM IST

रांचीः झारखंड के लोग यूक्रेन में फंसे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्रालय से झारखंड समेत देशभर से यूक्रेन गये लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर विदेश राज्यमंत्री डॉ एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची को टैग करते हुए लिखा है कि झारखंड के आदित्य राज सहित अन्य लोग जो पढ़ाई या काम करने यूक्रेन गये थे उनकी मदद की जाए.

इसे भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन की जंग के बीच पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाना प्राथमिकता

गोड्डा के एक व्यक्ति विश्वनाथ दास ने ट्वीट कर सरकार से अपने बेटे आदित्य राज की सकुशल वापसी की गुहार लगाई. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर पहल की है. इधर यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोग काफी संख्या में है. जिसमें महगामा क्षेत्र से 5 बच्चे शामिल हैं, जिनको लाने के लिए महगामा विधायक दीपिका पांडे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात कर बच्चों को सुरक्षित लाने की मुख्यमंत्री से की अपील की. दीपिका पांडे ने कहा कि झारखंड के कई लोग यूक्रेन में हैं, जिन्हें चिंहित कर सरकार को जल्द से जल्द घर वापसी कराना चाहिए.

सीएम का ट्वीट
जानकारी देते विधायक और मंत्री


कैबिनेट में भी हुई चर्चाः यूक्रेन में झारखंड के भी कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर चर्चा हुई. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर है और खुद मुख्यमंत्री इसकी मॉनेटरिंग कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव गुरुवार को युद्ध में बदल गया. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया, जिसके बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गयी है. पुतिन ने युद्ध का एलान करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए. इस बयान के बाद मिसाइलों, बमों और एयरस्ट्राइक की खबरों से माहौल गर्म हो गया. युद्ध के इस माहौल में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.

Last Updated : Feb 25, 2022, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details