रांचीः 27 से 31 मार्च तक जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और इससे बचाव के उद्देश्य से स्थगित कर दिया गया है. झारखंड तीरंदाजी संघ के महासचिव पूर्णिमा महतो ने इसकी जानकारी दी है.
कोरोना का खौफ: जमशेदपुर में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता स्थगित - झारखंड राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता स्थगित
27 से 31 मार्च तक जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और इससे बचाव के उद्देश्य से स्थगित कर दिया गया है.
और पढ़ें-सांसद सुदर्शन भगत का आदर्श गांव अरेया, जानिए कितने दावे, कितने काम
राज्यभर के तीरंदाज हो रहे थे शामिल
इस चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों के तीरंदाज शामिल होने वाले थे, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. झारखंड तीरंदाजी संघ के महासचिव पूर्णिमा महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन की अगली तिथि की घोषणा समयानुसार किया जाएगा. फिलहाल देश-दुनिया के साथ-साथ झारखंड के लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.
गौरतलब है कि झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित एथलेटिक चैंपियनशिप को भी स्थगित कर दिया गया है और यह तमाम एहतियात झारखंड के लोगों को कोरोना वायरस से बचाकर सुरक्षित रखने की कोशिश है.