झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची में चाकूबाजी, आधी रात को किरायेदार का मकान मालकिन पर वार - रांची न्यूज

रांची में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. नामकुम थाना क्षेत्र के कतारी बगान इलाके में एक किरायेदार ने अपनी मकान मालकिन पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद खुद भी भागने के क्रम में जख्मी हो गया है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Stabbing in Ranchi Tenant attacked with knife to landlady
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2023, 1:10 PM IST

रांचीः पहले जमकर विवाद हुआ, इसके बाद चाकू से हमला किया फिर खुद बिल्डिंग के दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी. जी हां ये वाकया हुआ है राजधानी स्थित नामकुम थाना क्षेत्र के कतारी बगान इलाके में. जहां किरायेदार द्वारा मकान मालकिन पर चाकू से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Deadly attack on girlfriend: शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रांची में चाकूबाजी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नामकुम थाना इलाके के कतारी बगान की रहने वाली एक महिला के घर पर एक व्यक्ति पिछले कई दिनों से किराये पर रह रहा था. गुरुवार देर रात करीब डेढ़ किरायेदार और मकान मालकिन में विवाद हो गया. किसी बात को लेकर आधी रात को दोनों में जोरदार बहस और जमकर तूतू-मैंमैं होने लगी. लेकिन बहस होते होते दोनों एक दूसरे पर गुस्से में तमातमा गए और ये बहस खूंनी संघर्ष में बदल गया.

मकान मालकिन से बहस में उलझे किरायेदार गुस्से में घर से चाकू निकालकर मकान मालकिन पर टूट पड़ा. किरायेदार के अचानक हमले से महिला खुद को बचा नहीं पाई और वो इस चाकूबाजी की शिकार हो गयी. चाकू लगने से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी, महिला के शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा. मकान मालकिन को लहुलुहान हालत में देखकर किरायेदार बिल्कुल घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

इस घटना से घबराए किरायेदार ने जल्दी से उस घर से फरार होने के लिए मकान के दूसरे तल्ले से सीधे जमीन पर छलांग लगा दी. ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाने के इस क्रम में आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गया और वहीं पर जोर-जोर से कराहने लगा. देर रात शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों द्वारा नामकुम थाना को मामले की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर लहुलुहान महिला और जख्मी किरायेदार को पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में पीड़ित और हमलावर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आधी रात को मकान मालकिन और किरायेदार में किस बात को लेकर बहस हुई कि बात चाकूबाजी तक आ पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details