रांची:अक्टूबर 2020 को राज्य में पहली बार जिला खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी. अभी इनका प्रशिक्षण भी पूरा नहीं हो सका था, इससे पहले ही इन खेल पदाधिकारियों का तबादला भी कर दिया गया.कई जिलों के डीएसओ का तबादला किया है. हालांकि कुछ जिलों के डीएसओ का तबादला नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची डीआईजी बने अनीश गुप्ता
20 में से 16 खेल पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट - ranchi news
झारखंड सरकार ने राज्य के 20 में से 16 खेल पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. चिंता की बात यह है कि बिना पर्याप्त प्रशिक्षण के ही इन्हें नई जिम्मदारी दी गई है.
बता दें कि कोरोना काल के दौरान राज्य में पहली बार खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति हेमंत सरकार ने की थी. लेकिन खेल विभाग की उदासीनता के कारण इन खेल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण नहीं दिया गया. प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण जिलों में खेल से जुड़े गतिविधियों के संचालन भी सही तरीके से इन 2 वर्षों में नहीं हुआ. इसके बावजूद 20 में से 16 डीएसओ का तबादला कर दिया गया. हालांकि चार खेल पदाधिकारियों का अभी तबादला नहीं किया गया है .
इन जिलों के खेल पदाधिकारियों का तबादला
रांची, सिमडेगा, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा ,हजारीबाग, रामगढ़, दुमका ,देवघर ,पाकुड़ ,गोड्डा, साहिबगंज ,सरायकेला ,खरसावां, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम के जिले के पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वहीं पलामू ,लातेहार ,गुमला, और बोकारो के खेल पदाधिकारियों का तबादला नहीं हुआ है .बताते चलें कि वर्ष 2022 के जनवरी माह से ही इन खेल पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सुगबुगाहट शुरू हुई थी और जो सूची जनवरी माह में तैयार की गई थी. उसी सूची के आधार पर तबादला भी किया गया है.