झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किरकिरी होने पर हफीजुल हसन ने दिया बयान- विपक्ष के पास नहीं है काम, मीडिया भी रखे ईमान

झारखंड के खेल मंत्री के हॉकी मैच के फाइनल में देरी से आने का मामला तूल पकड़ रहा है. मंत्री भी इस पर अपनी सफाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि मामले को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है.

Sports Minister Hafizul Hasan Ansari
Sports Minister Hafizul Hasan Ansari

By

Published : Oct 30, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:52 PM IST

रांची: जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप में देरी से सिमडेगा के हॉकी स्टेडियम में उद्घाटन स्थल पहुंचने का मामला तूल पकड़ लिया है. विपक्ष जहां मामले को लेकर राज्य सरकार और मंत्री हफीजुल हसन को घेर रहा है, तो वहीं मंत्री ने एक बार फिर एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सफाई दी है.

ये भी पढ़ें-मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल


झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन सिमडेगा में आयोजित नेशनल जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप के फाइनल का उद्घाटन करने देरी से पहुंचे और यह मामला काफी तूल पकड़ गया. देरी के कारण को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि नमाज पढ़ने के कारण लेट हो गया. अभी मामला सुर्खियों में है. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है.

खेल मंत्री हफीजुल हसन

एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री हफीजुल हसन से जब सवाल किया गया कि विपक्ष इस मामले को लेकर आपसे जबाब मांग रही है, आपने ऐसा क्यों किया. तब उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के कारण लेट हुई है. इसके बावजूद इस मामले को अलग तरीके से रंग दिया जा रहा है. जो इस राज्य के लिए दुर्भाग्य है.

ये भी पढ़ें-सुर्खियों में लेटलतीफ मंत्री हफीजुल! विधायक इरफान ने दी पाबंद रहने की सलाह, बीजेपी ने की निंदा

उन्होंने कहा कि खेल आयोजकों ने ही उन्हें कहा था कि थोड़ी बहुत लेट होगी तो कोई बात नहीं है और उसी के कारण वह नमाज पढ़ने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे. मामले को लेकर हाफिजुल हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मीडिया को भी ईमान रखना होगा. गलत तरीके से चीजों को परोसन से राज्य की ही बदनामी होगी. वह नए मंत्री हैं हो सकता है कुछ गलतियां उनसे हो रही होगी. चीजों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details