झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए विधानसभा भवन का निरीक्षण करने पहुंची एसपीजी टीम, 12 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - DC Rai Mahimapat Ray

झारखंड की राजधानी रांची में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. उसी कड़ी में एसपीजी ने विधानसभा भवन का निरीक्षन किया.

निरीक्षण करने पहुंची एसपीजी और जिला प्रशासन की टीम

By

Published : Sep 9, 2019, 9:54 PM IST

रांची: जिले में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री का आगमन है, जिसके बाद रांची में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसी कड़ी में सोमवार को एसपीजी ने भवन का निरीक्षण किया, जिसके बाद एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने रांची के एसएसपी और डीसी के साथ विधानसभा भवन में घंटों बैठकर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- अब सुशील मोदी को सौंप दें बिहार की गद्दी, केंद्र में सेवा दें नीतीश : संजय पासवान

बैठक के बाद रांची के डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि 12 सिंतबर को प्रधानमंत्री का आगमन होगा. जहां नये विधानसभा का उद्धघाटन करने के बाद श्रीजगन्नाथ मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. जहां 1 लाख लोगों के आने की व्यवस्था की गई है. वहीं गाड़ियों की पार्किंग के अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details