रांची: भागलपुर-रांची-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल ट्रेन के तौर पर दिसंबर से नियमित चलेगी. इस ट्रेन को चलाने को लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे जोन से भी अनुमति मिल गई है. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल की ओर से दी गई है.
इसे भी पढ़ें: परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की बेटी का कटा चालान, बीच सड़क पर दिया धरना
एक दिसंबर से भागलपुर से रांची के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी - रांची रेल मंडल न्यूज
रांची से भागलपुर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल ट्रेन के तौर पर दिसंबर से नियमित चलेगी. इस ट्रेन को चलाने को लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे जोन से भी अनुमति मिल गई है. ट्रेन एक दिसंबर से नियमित रूप से स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर चलाई जाएगी.
ट्रेन एक दिसंबर से नियमित रूप से स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर चलाई जाएगी. जोनल स्तर पर भी इसकी इजाजत दे दी गई है. दक्षिणी पूर्वी रेलवे जोन से इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी. हालांकि रांची रेल मंडल को अब तक इसे लेकर पत्र नहीं भेजा गया है, लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी है. यह ट्रेन रात 7 बजकर 5 मिनट में भागलपुर से रवाना होगी, जो गुमानी, पाकुड़, रेल हॉल्ट होते हुए रामपुर स्टेशन आएगी. इसके बाद यह ट्रेन धनबाद रेल मंडल होते हुए रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. मुरी होते हुए ट्रेन सुबह 8:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं इस ट्रेन को रांची से सुबह 9:00 बजे रवाना किया जाएगा. यात्रियों को इस ट्रेन में भी स्पेशल ट्रेन का ही किराया देना होगा.