रांची: लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 9 अप्रैल से यह ट्रेन प्रारंभ की गई थी. रांची मंडल द्वारा लगातार किसानों और सब्जी व्यवसायियों को इस सुविधा के बारे में जागरूक किया गया. 25 अप्रैल को रांची से शालीमार और खड़गपुर के लिए इस ट्रेन के द्वारा 2.7 टन सब्जी और तरबूज को रांची से शालीमार और खड़गपुर भेजा गया था.
शालीमार-रांची-शालीमार के बीच विशेष पार्सल ट्रेन का परिचालन 3 मई तक के लिए बढ़ा, लोगों की जरुरतों के कारण लिया गया फैसला - रांची न्यूज
शालीमार-रांची-शालीमार के बीच विशेष पार्सल ट्रेन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. लोगों की जरूरतों को देखते हुए रेल मंडल ने यह निर्णय लिया है. साथ ही आवश्यक सामग्रियों तक गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार रांची रेल मंडल का परिचालन विभाग काम कर रहा है.
इस पार्सल ट्रेन के चलने से किसानों और सब्जी व्यवसायियों को लॉकडाउन के दौरान अपने उत्पादों को विभिन्न गंतव्य तक पहुंचाना आसान हो गया है. इसके अतिरिक्त इस ट्रेन से रांची के लिए पीपीई किट्स, मास्क और अन्य मेडिकल सामान भी विभिन्न इकाइयों द्वारा रांची मंगाए गए हैं.
गौरतलब है कि लगातार किसानों द्वारा उपजाए गए सब्जी समेत विभिन्न उत्पाद खेतों में ही रह जा रहे थे. विभिन्न बाजार तक इन्हें पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. रेल मंडल द्वारा रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक किया गया. साथ ही विशेष पार्सल ट्रेन के जरिए उनकी सब्जियों को विभिन्न बाजारों तक पहुंचाया गया. इससे किसानों की थोड़ी परेशानी जरूर कम हुई है.