झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए RU में विशेष सतर्कता, खेल उत्सव की बढ़ाई गई तिथि

रांची विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं. शौचालयों में हैंडवॉश के अतिरिक्त साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. महाविद्यालय के सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे सैनिटाइजर और हैंडवॉस की समुचित व्यवस्था अपने महाविद्यालय में रखें.

कोरोना का प्रकोप को देखते हुए RU में विशेष सतर्कता, खेल उत्सव की बढ़ाई गई तिथि
विद्यार्थी

By

Published : Mar 13, 2020, 6:52 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस का खौफ आम लोगों के साथ-साथ सरकारी महकमों में ही देखी जा रही है. एक तरफ जहां रांची विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुछ सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं. वहीं समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यालयों में खेल उत्सव 2019- 20 के आयोजन कि तिथी भी बढ़ा दी गई है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- WHO ने कोरोना वायरस को किया महामारी घोषित, झारखंड में स्कूल-कॉलेज बंद करने पर विचार

सैनिटाइजर और हैंडवॉस की समुचित व्यवस्था

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने सभी स्नाकोत्तर विभाग, विश्वविद्यालय मुख्यालय में हैंडवॉश रखे जाने को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं. 16 मार्च से प्रारंभ होने वाले मूल्यांकन कार्य में विशेष सावधानी रखने का निर्देश भी कुलपति स्तर पर दिया गया है. वहीं शौचालयों में हैंडवॉश के अतिरिक्त साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. महाविद्यालय के सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे सैनिटाइजर और हैंडवॉस की समुचित व्यवस्था अपने महाविद्यालय में रखें. इसके अलावा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अंगूठा के जगह पर अब फेस रीडिंग के जरिये अटेंडेंस की व्यवस्था की गई है. फेस रीडिंग अगर नहीं हो पा रहा है तो वह मैनुअल तरीके से रजिस्टर में हस्ताक्षर करें.

इधर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेल उत्सव 2019-20 के आयोजन के तारीख को भी बढ़ाया गया है. 14 मार्च के जगह अब यह आयोजन 21 मार्च को संचालित होगी. परिस्थितियों को देखते हुए तारीख में फेरबदल किया जा सकता है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details