रांचीः रेल मंडल ने महापर्व छठ और दिवाली को लेकर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों के बेहतर सफर के लिए रांची से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में स्पेशल कोच की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रांची-पटना के लिए स्पेशल सुविधा ट्रेन भी चलाई जाएंगी, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
विशेष चौकसी बरतने का निर्देश
दिवाली और छठ को देखते हुए ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान रांची से खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, जनशताब्दी, राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के अलावा स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल हैं. यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में समय-समय पर सुरक्षा संबंधी अनाउंसमेंट की जा रही हैं. वहीं, राजकीय रेल पुलिस के अलावा रेल प्रशासन और जिला प्रशासन से बेहतर तालमेल स्थापित करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है.