झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः दिवाली और छठ पर ट्रेनों में स्पेशल सुविधा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - रांची रेल मंडल के पुख्ता इंतजाम

रांची रेल मंडल ने दिवाली और छठ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की सुविधाएं उपलब्ध कराई है, जिसमें ट्रेनों में नए स्लीपर क्लास कोच जोड़े गए हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

त्योहार पर यात्रियों की भीड़

By

Published : Oct 26, 2019, 7:34 PM IST

रांचीः रेल मंडल ने महापर्व छठ और दिवाली को लेकर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. यात्रियों के बेहतर सफर के लिए रांची से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में स्पेशल कोच की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रांची-पटना के लिए स्पेशल सुविधा ट्रेन भी चलाई जाएंगी, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

विशेष चौकसी बरतने का निर्देश
दिवाली और छठ को देखते हुए ट्रेनों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान रांची से खुलने वाली मौर्य एक्सप्रेस, जयनगर एक्सप्रेस, जनशताब्दी, राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के अलावा स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल हैं. यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर में समय-समय पर सुरक्षा संबंधी अनाउंसमेंट की जा रही हैं. वहीं, राजकीय रेल पुलिस के अलावा रेल प्रशासन और जिला प्रशासन से बेहतर तालमेल स्थापित करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-महापर्व छठ पर रेल प्रशासन ने यात्रियों को दिया तोहफा, रांची-जयनगर के बीच चलेगी सुविधा स्पेशल ट्रेन


इन ट्रेनों में विशेष सुविधा
ट्रेन संख्या 18637 हटिया बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस, हफ्ते में 3 दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 18605 रांची जयनगर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के स्लीपर क्लास के अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए प्रमंंडल ने यह सुविधाएं त्योहार के बाद भी जारी रहने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details