झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची मेन रोड को आदर्श रोड बनाने की कवायद शुरू, प्रशासन चलाएगा विशेष ड्राइव - रांची में यातायात और पार्किंग की समस्या

रांची मेन रोड को आदर्श रोड बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसके तहत प्रशासन की तरफ से विशेष ड्राइव चलाया जाएगा. इसमें व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा है कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

special drive will be run by administration in ranchi
सुगम यातायात व्यवस्था

By

Published : Dec 9, 2020, 6:46 AM IST

रांची:राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से चैंबर भवन में यातायात पुलिस अधीक्षक ने झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स के साथ बैठक की. जिसमें मेन रोड व्यवसायी संघ, रोस्पा टाॅवर व्यवसायी संघ, जीईएल चर्च शाॅप एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, डेली मार्केट एसोसिएशन के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित रहे.


सुगम यातायात व्यवस्था
इस बैठक के दौरान ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था में सड़कों पर अतिक्रमण एक मुख्य बाधक है. दुकानदारों की तरफ से अपनी दुकान, प्रतिष्ठान के बाहर सड़कों पर अपने सामान रखने से शहर का यातायात बाधित हो रहा है. सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की तरफ से मेन रोड को आदर्श रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. बुधवार से प्रशासन की तरफ से मेन रोड में ड्राइव चलाया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित पार्किंग पड़ाव पर ही वाहनों को पार्क कराएं, ताकि अनावश्यक रूप से किसी को कठिनाई नहीं हो.

यातायात और पार्किंग की समस्या
वहीं व्यवसायियों ने भी यह स्वीकार किया कि यातायात और पार्किंग की समस्या के कारण उनका व्यापार भी बाधित हो रहा है. व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए शहर में सुगम यातायात और पार्किंग की व्यवस्था करना आवश्यक है. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि का फेडरेशन चैंबर कभी समर्थन नहीं करता है, लेकिन जिला प्रशासन को सभी छोटे-बड़े व्यापारी को एक दृष्टि से देखते हुए ही किसी प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात से आग्रह किया कि व्यापारियों को बिना परेशान किए हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए और स्ट्रीट वेंडर्स को उनके निर्धारित स्थान पर लगाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें-रांचीः जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े, वन मिलियन स्माइल्स की सराहनीय पहल

वाहनों की पार्किंग और नो एंट्री
साथ ही उन्होंने मेन रोड के समस्त व्यवसायियों की ओर से यातायात पुलिस अधीक्षक को मेन रोड को आदर्श रोड बनाने में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान मेन रोड में निर्धारित पड़ाव पर ही वाहनों की पार्किंग करने और नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश नहीं करने पर भी सहमति बनाई गई.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, रोस्पा टाॅवर से विजय मिनोचा, मेन रोड व्यवसायी समिति से राजेंद्र प्रसाद, मेन रोड दुकानदार समिति से बिनोद टेकरिवाल, रौनक टेकरिवाल, डेली मार्केट दुकानदार समिति की ओर से मो. शम्मीर, हाजी फिरोज, हाजी मो. हासिम के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details