रांचीः झारखंड में लंपी वायरस का प्रकोप काफी बढ़ गया है. राजधानी में दो गायों में वायरस का संक्रमण मिलने के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त गौशाला में विशेष सावधानी (care for cowsheds regarding lumpy skin disease) बरती जा रही है. इसके अलावा इस बीमारी से बचाव के लिए गोट पॉक्स का वैक्सीन भी दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Lumpy Skin Disease: पशुपालक क्या करें और क्या न करें, जाने पशु का आइसोलेशन कितना जरूरी
राजधानी रांची में कांके के सुकुरहुतु गौशाला में पिछले दिनों दो गाय में लंपी के संक्रमण मिलने के बाद गौशाला प्रबंधन सतर्क हो गया है. प्रबंधन के लोगों ने यहां की सभी गाय को लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा अनुशंसित गोट पॉक्स का वैक्सीन दिलवाया. वहीं सभी गौशालाओं में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा सुबह शाम गौशाला में फिनाइल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, नीम का धुंआ भी गौशाला में कराया जा रहा है.
रांची के हरमू स्थित रांची गौशाला न्यास में गौवंशीय पशुओं की सेवा करने वाले सुजीत यादव कहते हैं कि सुकुरहुतु गौशाला में दो गायें लंपी से बीमार हुई थीं. लेकिन इलाज से वो दोनों ठीक हो गयी हैं. अब कोई भी LSD से ग्रसित पशु गौशाला में नहीं है. वहीं रांची गौशाला न्यास के मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने बताया कि अभी गौशालाओं में लंपी पूरी तरह काबू में है. इसकी वजह यह है कि हम पूरी तरह सतर्क हैं, सभी पशुओं को वैक्सीनेट करा दिया गया है.
झारखंड में लंपी वायरस के केसः राज्य में गौवंशीय पशुओं में होने वाली वायरल डिजीज लंपी (LSD) के केस भी लगातार बढ़ते जा (lumpy skin disease in Jharkhand) रहे हैं. पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके (Animal Health and Production Institute Kanke) के निदेशक डॉ. बिपिन महथा ने बताया कि अब तो अलग अलग क्षेत्र से भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में संदिग्ध पशु मिल रहे हैं, उनका सैंपल लेकर जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (HSADL) भोपाल भेजा जा रहा है.
एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौतः रांची के जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि रांची के कई प्रखंडों में गौवंशीय पशुओं में लंपी वायरस के संदिग्ध (lampy virus cow) मामले मिले हैं. अकेले सोनाहातू प्रखंड में ही 15-18 लंपी के संदिग्ध केस मिले हैं. डॉ. अनिल ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या गोट पॉक्स के वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की है, अभी रांची में सीमित मात्रा में ही वैक्सीन मौजूद हैं. सिर्फ 12 वायल वैक्सीन बाजार से मिल सका है, जिसमें 600 डोज होगा. डॉ. बिपिन महथा ने कहा कि रांची, हजारीबाग, चतरा, दुमका, देवघर, जमशेदपुर, पलामू, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़ और जामताड़ा में लंपी वायरस से संक्रमित संदिग्ध पशु मिले हैं और विभाग को भोपाल भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है.