रांची: लोहरदगा जिले में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. 23 जनवरी को सीएए के समर्थन में निकले जुलूस पर पथराव के बाद लोहरदगा में जबरदस्त हिंसा हुई थी. जिसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. लोहरदगा की स्थिति पर झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से लगातार नजर रखी जा रही है.
सरस्वती पूजा को लेकर लोहरदगा में विशेष अलर्ट
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि लोहरदगा के हालात में तेजी से सुधार हो रहा है. पुलिस लोगों का दिल जीतने के साथ साथ ही जिले की स्थिति को सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. एडीजी के अनुसार सरस्वती पूजा को लेकर भी एक बार दोबारा लोहरदगा में विशेष अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षाबलों को यह हिदायत दी गई है कि वे पूजा को लेकर विशेष ध्यान रखें. पुलिस मुख्यालय से भी कई वरीय अधिकारियों को लोहरदगा में रहने की विद्या दी गई है ताकि वह स्थिति को नियंत्रित कर सके और उस पर नजर बनाए रखें.
भारत बंद के दौरान भी रही सामान्य स्थिति