झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

9 IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के SP - रांची न्यूज

झारखंड में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. राज्य के कई जिले के एसपी बदले गए हैं, इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

SP of many districts changed in Jharkhand
SP of many districts changed in Jharkhand

By

Published : Apr 5, 2022, 9:41 PM IST

रांची: राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. झारखंड के खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं.

कौन कहां गए

वाईएस रमेश - राज्यपाल के ओएसडी
आशुतोष शेखर- एसपी चाईबासा
अंशुमान कुमार -सिटी एसपी रांची
अमन कुमार -एसपी खूंटी
सुभाष चंद्र जाट -एसपी देवघर
आर राम कुमार- एसपी लोहरदगा
सौरभ - एसपी सिमडेगा
नाथू सिंह मीणा - एसपी गोड्डा
मनोज स्वर्गियरी - एसपी जामताड़ा

जारी अधिसूचना में जिन अधिकारियों को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है उन्हें पुलिस मुख्यालय में तत्काल योगदान देने का आदेश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details