झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोनू सूद करेंगे बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद, कहा-बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी

बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत ने एक खबर चलाई थी कि कैसे भगवान के वंशज आज सब्जी बेचकर गुजारा करने को मजबूर हैं. अभिनेता सोनू सूद(sonu sood) बिरसा की परपौत्री की मदद के लिए आगे आए हैं.

sonu sood
सोनू सूद

By

Published : Jun 10, 2021, 4:53 PM IST

रांची:सब्जी बेचकर और सिलाई कर गुजारा करने को मजबूर भगवान बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद(sonu sood) आगे आए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-"यह बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी. इनसे कह दीजिए कि इनके सारे सपने पूरे होंगे"

सोनू सूद का ट्वीट.

यह भी पढ़ेंःसब्जी बेचकर गुजारा करने को मजबूर हैं 'भगवान' के वंशज, आज तक नहीं मिला उचित सम्मान

ईटीवी भारत ने चलाई थी खबर

9 जून को आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत ने यह खबर चलाई थी कि बिरसा के वंशज आज किस हाल में हैं. बिरसा की परपौत्री जौनी कुमारी सब्जी बेचकर और सिलाई कर गुजारा करने को मजबूर है.

सब्जी बेचकर गुजारा करने को मजबूर है बिरसा मुंडा की परपौत्री.

जौनी बिरसा कॉलेज में स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई कर रही है. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसके कारण सब्जी बेचने का निर्णय लिया. जब इससे भी काम नहीं चला तब कपड़ा सिलने का काम करने लगी.

बिरसा मुंडा के वंशज लगातार सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें कुछ सुविधा दी जाएं लेकिन अब तक किसी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया. सोनू सूद की मदद से बिरसा की परपौत्री जौनी कुमारी के सपनों को पंख लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details