रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की है. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार छीनने के कारण युवाओं में खासा आक्रोश है.
सीएम हेमंत ने ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन (JEE)-main और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) (NEET) के सितंबर 2020 में होने जा रहे परीक्षा को लेकर चर्चा की. साथ ही कहा कि देश की स्थिति अच्छी नहीं है, अर्थशास्त्री ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखते आए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने कमिटमेंट किया था कि जीएसटी लगने पर कंपनसेशन दिया जाएगा.