रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित शिवालिक होटल में पिता-पुत्र की डबल मर्डर का खुलासा रांची पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही कर दिया है. पूरे मामले को लेकर रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 10 जुलाई को शाम 6:00 बजे दो लोगों की हत्या की सूचना पुलिस को मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया और कई तरीके के अनुसंधान के बाद यह जानकारी मिली कि अभियुक्त चंदन कुमार ने ही धारदार चाकू से इस अपराध को अंजाम दिया है.
रांची डबल मर्डर: होने वाले दामाद ने पहले दूध में दवा मिलाकर किया बेहोश, फिर काट दी ससुर और साले की गर्दन - Jharkhand News
24 घंटे के अंदर पुलिस ने रांची डबल मर्डर की गुत्थी सुलक्षा ली है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि होने वाले दामाद ने ही दोनों की हत्या की है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
ये भी पढ़ें-रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एफएसएल की टीम की जांच में यह पता चला कि होने वाला दामाद चंदन कुमार ही नागेश्वर महतो और अभिषेक महतो का हत्यारा है. जांच के बाद यह पता चला कि हत्या में बड़ा चाकू का इस्तेमाल किया गया. होटल के अंदर चाकू ले जाने में प्रयोग किए हुए झोला और चंदन द्वारा पहना हुआ खून लगा शर्ट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब दबाव डाला तो चंदन ने बताया कि उसने पहले दवाई दूध में मिला कर दिया, जिससे वे दोनों बेहोश हो गए. उसके बाद उसने निर्ममता के साथ दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी.
पूरे घटना में अपराधी को सफलतापूर्वक सलाखों तक पहुंचाने में डीएसपी दीपक कुमार और डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, एसआई दीपक कुमार चंदन कुमार, जितेंद्र प्रसाद, महेश कुमार, लक्ष्मण राम, सुरेंद्र उपाध्याय, बलिंदर कुमार के साथ-साथ आरक्षी विष्णु पांडे, गौरव कुमार, दीपक कुमार के अलावा एफएसएल की टीम भी शामिल रही.