रांची: शहर में एक स्कूली छात्र ने मोबाइल छीने जाने से नाराज होकर सुसाइड कर लिया है. रांची के आर्मी पब्लिक स्कूटी के प्लस टू के छात्र कृतिक गुप्ता ने तालाब में डूब कर अपनी जान दे दी. छात्र का शव खटंगा तालाब से गुरुवार को बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-छठ घाट पर जाने के विवाद में कूएं में कूदी महिला, बचाने गए पति की मौत, पत्नी भी नहीं बची
मोबाइल छीने जाने से था नाराज
मिली जानकारी के अनुसार छात्र के पिता ने उससे मोबाइल छीन लिया था. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी जान दे दी. सूचना मिलने के बाद खेलगांव पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पूर्व सैनिक राम किशोर गुप्ता के बेटे कृतिक गुप्ता का पिछले मंगलवार को मोबाइल को लेकर पिता के साथ झगड़ा हुआ था. पिता ने उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया था. जिसके बाद कार्तिक गुस्से में घर से निकल गया था.
तालाब में मिला शव
शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए. उसकी खोजबीन की. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने खेलगांव थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस छात्र को खोज ही रही थी. इसी क्रम में गुरुवार को खटंगा तालाब से एक शव मिलने की पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मामले में पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.