झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूरे देश में 26 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, खुली आंखों से न देखें सूर्य ग्रहण

झारखंड समेत पूरे देश में गुरुवार को सूर्य ग्रहण लगेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिसके कारण वहां के लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे.

Solar eclipse will occur in India on 26 December
पूरे देश में 26 दिसंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण

By

Published : Dec 26, 2019, 2:39 AM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सुबह 8:15 से 10:57 बजे तक सूर्य ग्रहण रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि रांची सहित झारखंड के कई जिलों में मौसम में नमी देखी जा रही है, आसमान में बादल छाए हुए हैं, ऐसी स्थिति में राजधानी सहित कई जिलों के लोग सूर्य ग्रहण नहीं देख पाएंगे.

देखें पूरी खबर

मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि उत्तरी झारखंड पलामू, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा और साहिबगंज में आसमान साफ रहेगा, जिसके कारण वहां के लोग सूर्य ग्रहण देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:-क्रिसमस और गठबंधन की जीत की खुशी में लालू यादव ने खाया शुगर फ्री केक, बांटी खुशियां

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने सूर्यग्रहण को लेकर लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया को खुली आंखों से ना देखें. उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण को देखने के लिए काले चश्मे या एक्सरे प्लेट का उपयोग करें, क्योंकि खुली आंखों से सूर्य ग्रहण देखने से आंखों को क्षति पहुंच सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details