रांचीःदेश में शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झारखंड के सभी गांव से नोडल अधिकारी तक मिट्टी पहुंचनी शुरू हो गई है. कई जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सभी गांव के मुखिया और ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के सम्मान में पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विधिवत आगाज नौ अगस्त को हो गया है, जो 30 अगस्त तक चलेगा. हालांकि इसके तहत 15 अगस्त तक सभी राज्यों और जिलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की हुई शुरुआत, रिटायर्ड सैनिकों को किया सम्मानित
कोडरमा के सभी वार्ड से 12 अगस्त तक पहुंच जाएगी मिट्टीः झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया के सभी वार्ड की मिट्टी 12 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी के पास पहुंच जाएगी. इस कार्यक्रम में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और पूरे झारखंड में इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.
झारखंड के 32630 गांव से इकट्ठा की जा रही मिट्टीः झारखंड के 32630 गांव से मिट्टी वीर सेनानियों के याद में इकट्ठा की जा रही है. झारखंड के लोग अपनी मिट्टी को देश के वीर शहीदों के लिए एकत्रित कर रहे हैं. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. उसके बाद 16 अगस्त से ब्लॉक, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. जिसमें देश के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.
30 अगस्त को दिल्ली में होगा कार्यक्रम का समापनः मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन 30 अगस्त 2023 को दिल्ली में होगा. इसके तहत झारखंड के सभी 32623 गांव से इकट्ठा की गई मिट्टी अमर कलश यात्रा के तहत दिल्ली ले जायी जाएगी. जानकारी के अनुसार आजादी के 75 साल पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम काफी सफल रहा था. इस साल आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए गए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव का समापन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से होगा. झारखंड से जिन गांव की मिट्टी दिल्ली भेजी जा रही है उसमें अपने वीर अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है, जो झारखंड से लेकर दिल्ली तक लोगों को सुनायी जाएगी.
मनरेगा योजना से कार्यक्रम को जोड़ा गयाः इस संबंध में पलामू के डीडीसी ने ईटीवी भारत को बताया की पलामू के सभी गांव से मिट्टी इकट्ठा करायी जा रही है. इसी तरह पूरे झारखंड से हर गांव की मिट्टी एकत्रित की जा रही है. सभी स्थानों से मिट्टी इकट्ठा कर मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत दिल्ली भेजा जाएगा. इसमें ग्रामीण विकास विभाग बतौर मॉडल विभाग के तौर पर कम कर रहा है. हम लोगों ने इस योजना से मनरेगा को भी जोड़ा है.