झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी का दावा, राज्य होगा कुपोषण मुक्त - समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने सीएम के साथ बैठक की

झारखंड की समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने दावा किया कि राज्य को कुपोषण मुक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिए हैं कि कुपोषण दूर करने के लिए विभाग हर संभव कदम उठाए.

समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी का दावा, राज्य होगा कुपोषण मुक्त
जोबा मांझी

By

Published : Feb 10, 2020, 8:37 PM IST

रांचीः प्रदेश की समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य को कुपोषण मुक्त बनाना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मांझी ने कहा कि राज्य में कुपोषण के कई मामले सामने आए हैं. इस बाबत मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन ने निर्देश दिए हैं कि कुपोषण दूर करने के लिए विभाग हर संभव कदम उठाए.

जोबा मांझी का बयान

और पढ़े- बाबूलाल ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात को बताया वर्तमान राजनीतिक चर्चा का हिस्सा, पार्टी के विलय पर कही ये बात

मेनिफेस्टो के वादों को पूरा करेंगे

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विभागीय बैठक के बाद अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि रिव्यू मीटिंग के दौरान उन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें विभाग पिछड़ा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी कमियों को दूर कर लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका फोकस झारखंड मुक्ति मोर्चा के मेनिफेस्टो को हर हाल में पूरा करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में कल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी.
दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार के सभी विभागों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बाबत सोमवार की दोपहर 12:00 बजे से स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मैराथन बैठके हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details