रांची: सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन में एक जहरीला सांप निकला, जिसके बाद कोर्ट परिसर में खलबली मच गई. हाईकोर्ट परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों की नजर जैसे ही जहरीले सांप पर पड़ी, इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी गई. मजदूरों की सूचना के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो जानकार लोगों ने बताया यह कोबरा प्रजाति का सांप है. साप की लंबाई 4 फीट थी.
झारखंड हाईकोर्ट परिसर में निकला कोबरा, लोगों में मची खलबली, कड़ी मशक्कत के बाद कब्जे में आया सांप
झारखंड हाईकोर्ट परिसर में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. सर्प मित्र के प्रयास से उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें:देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया उद्घाटन, जानिए उसकी खासियत
हाईकोर्ट परिसर में सांप मिलते ही स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र शुभम और उमा को मौके पर बुलाया. दोनों युवकों ने लगभग 35 मिनट की मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ककर अपने कब्जे में लिया. सांप को अपने कब्जे में करने के बाद दोनों सर्प मित्रों ने उसे पतरातू के घने जंगल में छोड़ दिया ताकि वन्य जीव के बीच वह सुरक्षित रह सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईकोर्ट भवन के आसपास कई पुराने जंगल हैं. जिसे अब धीरे-धीरे काटा जा रहा है. उन्हीं जंगलों में से यह कोबरा हाईकोर्ट परिसर तक पहुंच गया. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कोबरा को आसपास के क्षेत्र में पहले भी लोगों ने देखा था, लेकिन जंगलों में चले जाने की वजह से लोगों ने कभी ध्यान नहीं दिया. सोमवार को यह कोबरा अचानक परिसर में पहुंच गया. जिससे काम करने वाले मजदूर और आसपास के स्थानीय लोग काफी डर गए. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था. जल्द ही नए भवन में हाईकोर्ट का नया सेशन शुरू होने वाला है, जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.