झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपावली में भी उदासी! बिक्री ना होने से छोटे दुकानदार परेशान

दीवाली में छोटे दुकानदार परेशान हैं. राजधानी के चौक-चौराहों पर पूंजी लगाकर पटाखा बेच रहे लोगों की बिक्री ना होने से काफी परेशान और उदास हैं.

small-shopkeepers-upset-due-to-lack-of-sale-in-diwali-in-ranchi
छोटे दुकानदार परेशान

By

Published : Nov 4, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 4:12 PM IST

रांचीः कोरोना की वजह से लगातार गिरती आर्थिक व्यवस्था को लेकर इस दीपावली कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिली. बाजारों में खरीदार से ज्यादा दुकानदार दिखे. शहर के चौक-चौराहों के इतर गली-कूचे में भी लोग छोटी-छोटी दुकान लगाकर सामान बेचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- दीपावली पर स्थिर लग्न में करें माता की आराधना, मिलेगी अपार धन दौलत

दीपावली पर पटाखे बेचने वाले दुकानदारों ने कहा कि इस वर्ष खरीदार से ज्यादा दुकानदार ही दिख रहे हैं. क्योंकि कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां चली गई थी और वह बेरोजगार हो गए. इसलिए कई बेरोजगार लोगों ने दीपावली पर पटाखे बेचने का काम शुरू कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ऐसे में बेरोजगारी बढ़ने से जो पहले खरीदार थे वो अब दुकानदार बन गए हैं, इसलिए इस बार दुकानदारों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. सामान खरीदने आए ग्राहक अरविंद कुमार ने बताया कि इस साल बाजारों में बहुत ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है. बड़ी दुकानों के अलावा बड़े पैमाने पर गली-मोहल्ले में लोग दीवाली की छोटी-छोटी चीजें और पटाखे बेचते नजर आ रहे हैं.


इसको लेकर हमने अर्थशास्त्री और विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति रमेश शरण बताते हैं कि कोरोना की वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है. जिसको लेकर लोग रोजगार की तलाश में छोटे-छोटे दुकान लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह होगी क्योंकि जब दीपावली समाप्त हो जाएगी और लोगों का सामान नहीं बिक पाएगा तो उन्हें सीधा नुकसान होगा. क्योंकि कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी या तो कर्ज लेकर दुकान खोला है. ऐसे में अगर उन्हें मुनाफा नहीं होगा तो निश्चित रूप से लोगों को खाने पर भी आफत आ जाएगी.


उन्होंने बताया कि इस दीपावली में सिर्फ उसी बाजार में बिक्री देखने को मिली है. जिसके खरीददार पहले से ही पैसे वाले थे जैसे ऑटोमोबाइल बाजार, ज्वेलरी बाजार, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स. लेकिन छोटे बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है जबकि छोटे बाजार पर ही भारत की ज्यादातर आबादी केंद्रित है. दीपावली और धनतेरस के समय ही लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल पाता है. इस समय लोग पैसा बाजार में खर्च करते हैं. ऐसे में अगर इस दीपावली छोटे बाजारों में ज्यादा हलचल नहीं दिखी तो निश्चित रूप से मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग परिवार की आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है.

Last Updated : Nov 4, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details