रांची: बेड़ो जंगल से पीएलएफआई से जुड़े नक्सली रवींद्र गंझू का कंकाल बरामद किया गया. चान्हो थाना पुलिस पुलिस ने लुकइया ढोढ़ा के पास स्थित जंगल से ये कंकालनुमा शव बरामद किया है. बता दें कि चेहरा सलामत होने से ही पुलिस शव की पहचान कर सकी. शुरुआती तहकीकात के मुताबिक ये सामने आया कि शव 8-10 दिन से सड़ रहा था और कंकाल में तब्दील होने लगा.
रांची के बेड़ो में नक्सली रवींद्र गंझू का कंकाल बरामद, हत्या की आशंका
रांची में बेड़ो जंगल से पीएलएफआई से जुड़े नक्सली रवींद्र गंझू का कंकाल चान्हो पुलिस ने बरामद किया. चेहरा सलामत रहने से शव की पहचान हो पाई. चार-पांच महीने पहले ही वो जेल से छूटा था. घटनास्थल पर खून के काले धब्बे मिले हैं, जिससे चान्हो पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में रेलवे साइडिंग पर आठ राउंड फायरिंग, मची अफरा-तफरी
रवींद्र गंझू उर्फ मलिंगा चार-पांच महीने पहले जेल से छूट कर आया था. वर्तमान में मैकलुस्कीगंज के बाजारटांड़ स्थित अपने बहन के घर में रहता था. शव की पहचान के लिये मैकलुस्कीगंज से उसकी बहन को चान्हो लाया गया था. बहन ने भी चेहरा, जीन्स और जूता देखकर रवींद्र गंझू के होने की पुष्टि की. चान्हो थाना प्रभारी ने बताया कि रवींद्र गंझू को खलारी थाना से आर्म्स और सीएलए एक्ट में जेल भेजा गया था. आशंका जताई जा रही है कि जेल से आने के बाद उसके साथियों ने ही उसकी हत्या कर दी है. जहां से शव बरामद हुआ हुआ है, वहां पर खून के काले धब्बे भी मिले हैं. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिये रिम्स भेज दिया गया है.