झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गोलगप्पा खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार, तीन की हालत गंभीर - Ranchi news

रांची के गांव में ठेला पर गोलगप्पा बेचने वाले से गोलगप्पा खाकर एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार पड़ गए है (Six people sick after eating golgappa). जिसमें से तीन की हालत गंभीर है, आईसीयू में उपचाराधीन है. घटना मांडर थाना क्षेत्र (Mandar police station area) की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 10:03 AM IST

रांची: जिला के मांडर थाना क्षेत्र के गोरे करमटोली गांव में गोलगप्पे खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए (Six people sick after eating golgappa). बीमार लोगों में असगरी बेगम और इनके पांच बच्चे शामिल हैं. इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है जिन्हें मांडर मुख्यालय स्थित मिशन कांस्टेंट लीवांस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:रांची में फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत, रिम्स में भर्ती है मां बेटी, परिजन जता रहे शक


गोलगप्पा खाने से हुई तबीयत खराब: उपचाराधीन असगरी बेगम (35 वर्ष), आफरीन परवीन (13 वर्ष) और अलिफा परवीन (8 वर्ष) की हालत गंभीर है. जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. वहीं खुशनुमा परवीन (10 वर्ष), अफीफा परवीन (4 वर्ष) और जाहिद अंसारी भी अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि असगरी बेगम और उसके पांच बच्चों ने गांव में घुमकर ठेला में गोलगप्पा बेचने वाले से गोलगप्पा खरीद कर खाया था. इसके बाद रात को अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उलटी और दस्त होने लगा.

पहले भी ऐसी घटना हो चुकी: बाद में स्थानीय स्तर पर ही उनका इलाज किया गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें मांडर मिशन स्थित लीवांस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार गोलगप्पा खाने से असगरी बेगम और उसके पांच बच्चे ही नहीं गांव के कई अन्य लोग भी बीमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details