रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29 मार्च को रांची के नया सराय इलाके से 600 मजदूरों को पाकुड़, साहिबगंज और बंगाल भेजने पर रांची डीसी को शो कॉउज जारी कर दिया है. ईटीवी भारत ने 30 जनवरी को मंत्री आलमगीर आलम से बात करने के बाद यह खबर चलाई थी.
यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा कई मजदूरों को बस से उनके घर भेजने का इंतजाम किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को शो कॉउज जारी किया है.
बता दें कि नया सराय इलाके से भेजे गए मजदूरों की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी. रांची डीसी ने मजदूरों को मंत्री आलमगीर आलम के आग्रह पर बस का इंतजाम कर उनके अपने गृह जिला भेजने का काम किया था.
जबकि इस लॉकडाउन में यह आदेश जारी किया गया है कि जो भी लोग जहां हैं वहीं रुक जाएं और उन्हें सरकार द्वारा सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी, लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए डीसी ने मजदूरों को भेजने का काम किया, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को डीसी से जवाब मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने शो कॉउज जारी करते हुए पूछा है कि किस परिस्थितियों में रांची जिला प्रशासन द्वारा बस भेजी गई है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट :लंदन में वैक्सीन की खोज में जुटी हैं मध्य प्रदेश की डॉ. हिमांशा
बस को रवाना करने से पहले वरीय अधिकारियों से क्यों नहीं सलाह ली गई. बता दें कि 30 मार्च को ईटीवी भारत ने मंत्री आलमगीर आलम से बातचीत के बाद यह खबर चलाई थी कि पाकुर, साहिबगंज और बंगाल के कुछ इलाकों के मजदूरों को विशेष इंतजाम कर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए उनको अपने गृह जिला भेजा जा रहा है.