झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के डीसी और एसएसपी को शो-कॉज, सीएम के काफिले पर हमले की जांच करेगी कमिटी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए रांची के उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा से शो-कॉज मांगा गया है. इसके साथ ही मामले की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

show cause notice to dc and ssp in ranchi
एसएसपी और डीसी

By

Published : Jan 5, 2021, 10:09 PM IST

रांचीःराजधानी केकिशोरगंज में 4 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा से शो-कॉज मांगा गया है. इसके अलावा पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. इस समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के एक-एक वरीय अधिकारी शामिल किए गए हैं. समिति को मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की पूरी जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर


जांच टीम का गठन
सरकार की तरफ से बताया गया है कि 4 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन से आवास लौटते समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर किशोरगंज चौक के समीप उपद्रवियों के झुंड ने सुनियोजित साजिश के तहत निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि रांची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले का रूट डायवर्ट कर सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया था. इस गंभीर घटना के कारणों की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details