रांचीःमोरहाबादी मैदान स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप हुए गैंगवार का खमियाजा फुटपाथी दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर मोरहाबादी मैदान के आसपास के सभी दुकानदारों को हटा का आदेश दिया है. इसके साथ ही मैदान के चारों ओर धारा 144 लगा दी है. प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ दुकानदार आक्रोशित हैं.
यह भी पढ़ेंःRanchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश
सरकार के इस आदेश के खिलाफ मोरहाबादी मैदान में दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों में भारी आक्रोश है. दुकानदार एक साथ मिलकर प्रशासन के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. दुकानदार अपनी दुकान हटाने के मूड में नहीं है. दुकानदारों ने बताया कि रांची पुलिस की विफलता का दोष हम दुकानदारों पर मढ़ा जा रहा है. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
दुकानदारों का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन भले ही दुकानदारों की जान ले ले. लेकिन हम दुकान नहीं हटाएंगे. मोरहाबादी मैदान के समीप सैकड़ों की संख्या में दुकानदार एकजुट हैं, जो सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस स्थिति में रांची पुलिस प्रशासन और दुकानदारों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है.