झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जान दे देंगे पर नहीं हटाएंगे दुकान, मोरहाबादी के दुकानदारों का ऐलान - morahabadi maidan ranchi

रांची में गैंगगवार के बाद मोरहाबादी मैदान से दुकानदारों को हटाने का रांची प्रशासन का फैसला गले की हड्डी बन गया है. प्रशासन के फैसले के खिलाफ एकजुट होकर मोरहाबादी मैदान के दुकानदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दुकानदारों का कहना है कि जान दे देंगे. लेकिन दुकान नहीं हटाएंगे. पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी हम दुकानदारों पर थोप रहा है.

Morhabadi Maidan
जान देंगे पर नहीं हटाएंगे दुकान

By

Published : Jan 29, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 2:30 PM IST

रांचीःमोरहाबादी मैदान स्थित जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप हुए गैंगवार का खमियाजा फुटपाथी दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर मोरहाबादी मैदान के आसपास के सभी दुकानदारों को हटा का आदेश दिया है. इसके साथ ही मैदान के चारों ओर धारा 144 लगा दी है. प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ दुकानदार आक्रोशित हैं.

यह भी पढ़ेंःRanchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश

सरकार के इस आदेश के खिलाफ मोरहाबादी मैदान में दुकान लगाने वाले सैकड़ों दुकानदारों में भारी आक्रोश है. दुकानदार एक साथ मिलकर प्रशासन के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. दुकानदार अपनी दुकान हटाने के मूड में नहीं है. दुकानदारों ने बताया कि रांची पुलिस की विफलता का दोष हम दुकानदारों पर मढ़ा जा रहा है. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

देखें पूरी खबर

दुकानदारों का कहना है कि जिला और पुलिस प्रशासन भले ही दुकानदारों की जान ले ले. लेकिन हम दुकान नहीं हटाएंगे. मोरहाबादी मैदान के समीप सैकड़ों की संख्या में दुकानदार एकजुट हैं, जो सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस स्थिति में रांची पुलिस प्रशासन और दुकानदारों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details