रांची:झारखंड की राजधानी फिल्म निर्माताओं के लिए अब पसंद बन गई है. बॉलीवुड के कई फिल्मों का निर्माण राजधानी रांची के साथ-साथ झारखंड के कई पर्यटन स्थलों पर शूट किया जा चुका है. रांची में 'धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद अब 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू 'रश्मि रॉकेट' की भूमिका निभा रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शूटिंग शुरू हुई है.
रांची में फिल्मों की शूटिंग
बॉलीवुड के खास शूटिंग स्पॉट में से एक रांची भी है. लगातार रांची की धरती पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड से जुड़े लोग भी यहां शूटिंग करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग शुरू हुई. इस फिल्म में चर्चित अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है और वह फिलहाल रांची में ही हैं. अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग स्थल पर मीडिया के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक है. इस वजह से पूरे स्टेडियम को छावनी में भी तब्दील कर दिया गया है.