रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. बुधवार को इसी क्रम में मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. इस दौरान आयोजीत जनसभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि झारखंड प्रदेश के नौजवानों की हालत काफी चिंताजनक है, जहां आज महिला तक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.
देश से बड़ी नहीं हो सकती पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान कहा कि कहावत है कि ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को ही मिलेगी, हर आदमी को हर बार बेवकूफ नहीं बना सकते, नोट बंदी से देश की हालत खराब हुई है, लोग सड़क पर आ गए, बेरोजगारों की टोली बढ़ गई, नौकरियां चली गई, छोटे-छोटे उद्योग बंद हो गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी काला धन लाने के लिये किया गया लेकिन काला धन का एक भी पैसा नहीं आया. वहीं प्रधानमंत्री ने जीएसटी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी. उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं बोलता हूं क्योंकि पार्टी से बड़ा व्यक्ति नहीं हो सकता और देश से बड़ी पार्टी नहीं हो सकती.