झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Tribute To RJD Leader Sharad Yadav: शरद यादव के निधन पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

सात बार लोकसभा सांसद रह चुके समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार देर रात निधन हो गया. उनके देहांत पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है.

Etv Bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 13, 2023, 11:56 AM IST

रांची:समाजवादी नेता शरद यादव का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार की शाम वह अचेत अवस्था में उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शरद यादव जदयू के पूर्व अध्यक्ष रहे और 7 बार लोकसभा के सांसद चुने गए. उनके निधन पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन के अलावा अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:RJD leader Sharad Yadav Profile : दशकों तक समाजवादी राजनीति के महत्वपूर्ण नेता रहे शरद यादव

शरद यादव के साथ समाजवाद के एक अध्याय का अंत हो गया. ये शरद यादव ही थे जिन्होंने 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह से मंडल कमीशन को लागू करवाा था. उनके निधन पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'

वहीं आरजेडी नेता शरद यादव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने इस अपूर्णीय क्षति बताया उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'आदरणीय शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. समाजवाद और सामाजिक न्याय के पुरोधा शरद जी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित समाज के हक-अधिकारों की आवाज बने. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव जी का निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम् शांति!'

ABOUT THE AUTHOR

...view details