झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री - पूर्व सांसद शरद यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव शनिवार को रांची के रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर के निकले. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ राज्य के खनिज पदार्थों को लूटने का काम कर रही है.

शरद यादव

By

Published : Nov 16, 2019, 5:17 PM IST

रांचीः रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद शरद यादव रिम्स पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होना चाहिए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- आरपीएन सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, टिकट बेचने का लगाया आरोप

झारखंड की स्थिति बदहाल

इस दौरान शरद यादव ने बताया कि वह 22-23 नवंबर से झारखंड के चुनावी मैदान में पहुंचकर प्रचार में उतरेंगे. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खनिज से भरे झारखंड की स्थिति बदहाल है, जिसका कारण सिर्फ और सिर्फ भाजपा है.

राफेल मामले का फिर से हो जांच

राफेल मामले पर शरद यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने फिर से जांच की मांग की है. इसीलिए इस मामले पर और जांच होना चाहिए साथ ही जेपीसी कमिटी का गठन कर इस पर चर्चा करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पोटका विधानसभा सीट पर भाजपा ने भरी जीत की हुंकार, मेनका सरदार ने किया नामांकन

आदिवासी होना चाहिए मुख्यमंत्री

शरद यादव ने एनडीए में आई दरार को लेकर कहा कि झारखंड की जनता ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी थी, लेकिन इस राज्य को एक बाहरी मुख्यमंत्री मिला. इसलिए झारखंड में इस बार भाजपा को यहां की जनता उखाड़ फेंकेगी क्योंकि आदिवासी बहुल राज्य होने के नाते यहां आदिवासी मुख्यमंत्री होना चाहिए. शरद यादव ने बताया कि पिछले 70 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था इतनी खराब नहीं हुई थी, जितना पिछले पांच वर्षों में भाजपा के शासनकाल में हुई है.

देश की जनता जानना चाहती है लालू का हाल

वहीं, पिछले कई दिनों से लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की तरफ से कुछ भी बयान नहीं देने पर, शरद यादव ने कहा कि डॉक्टर और रिम्स प्रबंधन को लालू यादव के स्वास्थ्य बुलेटिन को जारी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details