रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन कर आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल और प्रदेश के आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ (संबद्धता भारतीय मजदूर संघ) के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.
अतिरिक्त मानदेय संबंध में किया जाएगा कमेटी का गठन
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है. इस बाबत आंगनबाड़ी सेविकाओं के अतिरिक्त मानदेय के संबंध में निर्णय लेने के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. कमेटी में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव और विभागीय सचिव भी शामिल रहेंगे. बैठक में सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के हित में कई आदेश दिए.
यह भी पढ़ें- गुमलाः उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल, 60 योजनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास
बैठक में सीएम ने दिए ये आदेश
- सीएम ने आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षक के पद प्रोन्नति के संबंध में उम्र की सीमा बढ़ाने का आदेश दिया है.
- मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ीकर्मियों के कार्य करने की उम्र सीमा 60 से बढ़ा कर 62 करने का भी आदेश दिया है.
- आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने की बात भी सीएम ने कही.
- इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोषण सखियों को विशेष अवकाश प्रदान करने का आदेश दिया.
- आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं से उनका पक्ष प्राप्त किये बिना उन्हें चयन मुक्त नहीं करने का आदेश दिया. इसके साथ ही हड़ताल की अवधि में मानदेय का नियमानुसार भुगतान का भी आदेश सीएम ने दिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के नौनिहालों के विकास में आंगनबाड़ी का काफी महत्व है. यह संस्कार का मंदिर है. इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों से झारखंड से कुपोषण को समाप्त करने में सहयोग की भी अपील की.