रांचीः राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने शनिवार को जेल मैनुअल का अनुपालन करते हुए चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद सैयद फैसल अली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू से परिवारिक संबंध है. इसीलिए उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आता रहता हूं. वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य नहीं है. कई तरह के शारिरिक परेशानी से वह फिलहाल जूझ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार में नई सरकार गठन को लेकर कहा कि हर कोई जानता है कि बिहार में किस प्रकार से सरकार बनाई गई है.
गलत तरीके से चुनाव जीतने का काम
सैयद फैसल अली ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से लालू यादव के फोन को ट्रेस कर आरोप लगाने की बात कही जा रही है. उसी प्रकार यदि एक बार नीतीश कुमार और उनके आसपास रहने वाले करीबियों के फोन कॉल डिटेल की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि नीतीश कुमार ने किस प्रकार से मतगणना के दिन अधिकारियों को फोन करके गलत तरीके से चुनाव जीतने का काम किया है.