झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी मंदिर में पहली बार इंटरव्यू के जरिए होगी पुजारियों की नियुक्ति, बनाय गया 4 सदस्यीय पैनल - jharkhand news

रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में पहली बार पुजारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. इसके लिए 4 सदस्यीय इंटरव्यू कमेटी का गठन भी किया गया है. ताकि पुजारियों की नियुक्ति निष्पक्ष तरीके से हो सके.

पहाड़ी मंदिर

By

Published : Jul 9, 2019, 5:06 PM IST

रांची:पहाड़ी मंदिर परिसर में चार मंदिर हैं, लेकिन पुजारियों की संख्या 3 ही है. ऐसे में दो पुजारियों की नियुक्ति का निर्णय पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से लिया गया है. समिति की सचिव सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने पहाड़ी मंदिर में मरम्मत और रंग रोगन के कार्य समेत पुजारियों के इंटरव्यू के लिए कमेटी भी गठित की है. जिसके जरिये जल्द ही दो पुजारियों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू होंगे.

देखें पूरी खबर


ऐसे में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष और जिले के उपायुक्त राय महिमापतरे ने पुजारियों के इंटरव्यू को लेकर कहा है कि कई लोग पुजारी बनने के लिहाज से आते हैं. लेकिन पहाड़ी मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है और यहां अच्छे पुजारियों की नियुक्ति हो, इसे ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू की व्यवस्था की गई है.

ये भी देखें- 'सिल्वर गर्ल' मधुमिता ने एशियन चैंपियनशिप की तैयारी की शुरू, कहा- नौकरी और खेल दोनों पर है फोकस


वहीं, पहाड़ी मंदिर के मैनेजर सुनील कुमार शेरू ने कहा है कि कई पुजारियों के आवेदन आ रहे हैं और जल्द ही इंटरव्यू लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सावन महीने की शुरुआत से पहले दो पुजारियों की नियुक्ति कर ली जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details