झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह जेल में बंद नक्सली प्रशांत सहित 11 पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, डीसी ने भेजा प्रस्ताव - Pirtand Police Station

गिरिडीह जेल में बंद कुख्यात नक्सली प्रशांत मांझी सहित 11 नक्सलियों के खिलाफ देहद्रोह का मुकदमा चलेगा. प्रशांत वर्ष 2020 में गिरफ्तार हुआ था और गिरफ्तारी के समय उसके पास से जब्त हथियार के आलोक में उपायुक्त ने शासन को प्रस्ताव भेजा है.

sedition-case-will-be-run-on-11-including-naxalite-prashant-lodged-in-giridih-jail
गिरिडीह जेल में बंद नक्सली प्रशांत सहित 11 पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

By

Published : Jun 2, 2021, 10:37 PM IST

गिरिडीहः जेल में बंद भाकपा माओवादी के कुख्यात नक्सली प्रशांत मांझी सहित 11 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा है.

यह भी पढ़ेंःकुख्यात नक्सली नुनुचंद के आत्मसमर्पण की खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं

इससे पहले एसपी अमित रेणू की ओर से पीरटांड़ थाना के केस संख्या 51/2020 को लेकर डीसी को प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव को प्राथमिकी, जब्त सूची, पर्यवेक्षण टिप्पणी और सहायक लोक अभियोजक के मंतव्य के आधार पर भेजा गया है. प्रस्ताव में प्रशांत मांझी उर्फ छोटका मांझी के साथ साथ सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान हांसदा, छोटूलाल हांसदा, प्रभा दी उर्फ प्रभा सोरेन, रंजीत टुडू, उज्ज्वल गंझू, कृष्णा हांसदा उर्फ सौरभ, दानियल एलियास हेम्ब्रम, टेकलाल किस्कू, हितेश उर्फ नंदलाल व जयराम किस्कू आदि का नाम शामिल है.

क्या है मामला
दरअसल, 26 दिसंबर 2020 को एसपी अमित रेणू को यह सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कई बड़े नक्सली मंजीरा के जंगल में बैठे हैं. इस सूचना के आधार पर एसपी अमित रेणू, एएसपी गुलशन तिर्की, डीएसपी संतोष मिश्र और सीआरपीएफ ने छापेमारी की और हथियार के साथ जोनल कमेटी मेंबर प्रशांत मांझी के साथ साथ 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

एक करोड़ के इनामी अनल पर भी कार्रवाई

मधुबन थाना के केस संख्या 11/2018 में भी सात नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन की तैयारी की गई है. इसमें एक करोड़ के इनामी अनल, 25 लाख के इनामी अजय महतो के साथ-साथ इनामी रामदयाल महतो, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, कृष्णा मांझी व प्रशांत मांझी के खिलाफ अभियोजन का प्रस्ताव भेजा गया है. यह प्रस्ताव 17 सीएलए और 13 यूएपीए के तहत भेजा गया है. यह मामला 25 मई 2018 का है, जिसमें डुमरी के बाराडीह निवासी किशुन सोरेन व किशुन की पत्नी सुहागनी हेम्ब्रम की हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details