झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन और CCTV कैमरे से होगी निगहबानी, सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर - झारखंड पुलिस

झारखंड में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. होली के दिन ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.

Security has been tightened in Jharkhand regarding Holi
Security has been tightened in Jharkhand regarding Holi

By

Published : Mar 15, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 9:38 PM IST

रांची:झारखंड में होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. राजधानी रांची सहित राज्य के दूसरे जिले में अतरिक्त बल उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं, 3000 जवानों के जिम्मे में राजधानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. होली और शब ए बरात को लेकर झारखंड पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. इस बार होली और शब ए बरात एक ही तारीख को मनाया जाना है. जिसे देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह और रांची जैसे संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत इन जिलों के एसपी को दी है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी और पोस्ट करने वालो पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. सुरक्षा के लिए राज्य भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. कुछ स्थानों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं. संवेदनशील जिलों में जिला बल के अलावा, रैफ, रैप और होमगार्ड के जवानों को लगाया गया. राज्य के सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात किए गए हैं. मुख्यालय के अनुसार पुलिस की सभी एजेंसियां पहले से ही उन जगहों पर निगरानी कर रही है जहां पूर्व में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. सभी जिलों के कंट्रोल रूम में भी एक विशेष टीम को तैनात किया गया है जो लगातार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपने अपने शहर पर निगरानी रखेगा. इसके साथ ही ड्रोन से भी शहर की निगहबानी की जाएगी.

अमोल वी होमकर,आईजी (अभियान)

ये भी पढ़ें:होली के रंग से सराबोर हुआ विधानसभा परिसर, स्पीकर और मुख्यमंत्री सहित सभी माननीयों ने जमकर खेला रंग गुलाल

मुख्यालय ने जारी किया है अलर्ट:होली और शबे बरात को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय के तरफ से भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. सभी जिलों के थाना प्रभारियों को विशेष अलर्ट का निर्देश दिया गया है. मुख्यालय की तरफ से संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है, साथ ही थानेदार खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें. किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं.


भड़काऊ पोस्ट करने वाले और ग्रुप एडमिन पर होगी कार्रवाई:होली के मद्देनजर सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों में साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करनेवालों पर निगरानी कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है. चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय के तरफ से वैसे लोगों पर भी नकेल कसने की हिदायत सभी जिलों के एसपी को दी गई है जो लोग कभी न कभी किसी संप्रदायिक मामले में आरोपी रहे हों.

होली के दिन ट्रैफिक पुलिस रहेगी अलर्ट:होली के दिन नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. यह कार्रवाई होलिका दहन के शाम से ही शुरू कर दी जाएगी. सभी थानों के साथ मिलकर पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे और अभियान चलाएंगे.

Last Updated : Mar 15, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details