रांची: गुरुवार को रांची एसएसपी किशोर कौशल अपनी पूरी टीम के साथ खुद छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements on Chhath in Ranchi) का जायजा करने निकले थे. इस दौरान एसएसपी ने अपने अधिनस्थ पुलिस अफसरों को सभी तरह के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से एक जॉइंट ऑर्डर भी जारी किया गया है. जॉइंट आर्डर के मुताबिक, रविवार की दोपहर 2 बजे से छठघाट पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-Video: धनबाद प्रशासन ने किया छठ घाट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
वहीं, सोमवार को सुबह के अर्घ्य के लिए सुबह के 2 बजे से पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. रांची के खतरनाक घाटों को चिन्हित कर लिया गया है. खतरनाक घाटों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात (Deployment of NDRF at Chhath Ghat) रहेगी. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी अलर्ट रहेंगे. रांची के धुर्वा, कांके डैम, बड़ा तालाब में एनडीआरएफ के द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गई है. वहीं नाव की भी व्यवस्था की गई है जो गहरे पानी में मूवमेंट करेगी.
पांच जोन में बांटे गये छठ घाट:रांची के एसएसपी किशोर कौशल खुद ही छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छठ महापर्व के दौरान किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए और सुरक्षा के लिए छठ घाटों को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन में एक मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है.
जोन वन:जोन वन के तहत लाइन टैंक तालाब, जेल तालाब, करमटोली तालाब, हातमा तालाब, हटनिया तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम साइट, सरोवर नगर डैम साइड, उर्दू लाइब्रेरी से बड़ा तालाब वाली सड़क, बड़ा तालाब पूर्वी व पश्चिमी भाग को रखा गया है.
जोन दो:जोन दो में कांके डैम के उतरी और दक्षिणी छोर के साथ साथ मिशन गली डैम साइड के क्षेत्र को रखा गया है.
जोन तीन:जोन तीन में यूनवर्सिटी कॉलोनी बरियातू तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी बरियातू , द्विव्यायन तालाब, तिरिल तालाब, पानी टंकी तालाब को रखा गया है.
जोन चार:जोन चार में जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ तालाब, हेसाग तालाब, पावर हाउस चुटिया तालाब, बनस तालाब, चुटिया छठ तालाब, केतारी बगान, स्वर्णरेखा नदी नामकुम, स्वर्णरेखा नदी घाघरा तालाब को रखा गया है.
जोन पांच:हरमू विद्यानगर, बटन तालाब डोरंडा को जोन पांच में रखा गया है.
स्कूटी-मोटरसाइकिल दस्ता की तैनाती:छठ घाट पर छेड़खानी व अन्य वारदात न हो इसके लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ स्कूटी व मोटरसाइकिल सवार दस्ते की भी तैनाती की गई है. धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, कांके रोड में स्कूटी और मोटरसाइकिल दस्ते की चार चार टीमें होंगी. वहीं नक्षत्र वन, चडरी, लाइनटैंक, करमटोली, मछलीघर तालाब के समीप दो स्कूटी-दो मोटरसाइकिल, स्वर्णरेखा नामकुम घाट में तीन स्कूटी-तीन मोटरसाइकिल, अरगोड़ा में दो स्कूटी एक मोटरसाइकिल दस्ते की भी तैनाती की गई है.