रांची: राजधानी में चलाए जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 'आजीविका फार्म फ्रेश' को दूसरे जिलों में भी शुरू किया जा सकता है. राज्य के ग्रामीण विकास सचिव डॉक्टर मनीष रंजन ने ताजी हरी सब्जियों को घर-घर तक पहुंचाने की प्रशंसा करते हुए इसे दूसरे जिलों में शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मौत पर सियासतः केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद आमने-सामने बीजेपी और बन्ना गुप्ता
पलाश उत्पाद की भी होगी होम डिलीवरी
ग्रामीण विकास सचिव डॉक्टर मनीष रंजन ने पलाश के उत्पाद को भी आजीविका से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा हो सकेगा. उन्होंने राज्य में जैविक खेती को बड़े स्तर पर बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे खेतों में मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक उत्पाद से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
JSLPS के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
ग्रामीण विकास सचिव डॉक्टर मनीष रंजन ने रांची के हेहल में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSPLS) की सभी योजनाओं की समीक्षा की है. इस दौरान सचिव ने जोहार परियोजना की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया.
जोहार परियोजना के लिए मॉनिटरिंग जरूरी
डॉक्टर मनीष रंजन ने कहा कि जोहार एक समयबद्ध परियोजना है. जिसके लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग जरूरी है. उन्होंने जोहार परियोजना के उत्पादक कंपनियों की संख्या को भी जरूरत के मुताबिक बढ़ाने पर बल दिया और उत्पादक कंपनियों के टर्न ओवर पर चिंता जताते हुए 100 करोड़ तक ले जाने के निर्देश दिए. सचिव ने जोहार के उत्पादों की बिक्री के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया. ग्रामीण विकास सचिव ने जोहार परियोजना के लिए मास्टर ट्रेनर की संख्या बढ़ाने और ट्रेनिंग की क्वालिटी बढ़ाने का भी आदेश दिया.
लिफ्ट सिंचाई योजना असंतोषजनक
अपने समीक्षा के दौरान लिफ्ट सिंचाई परियोजना के क्रियान्वयन पर सचिव ने असंतोष जाहिर करते हुए लक्ष्य के अनुरूप सिंचाई परियोजनाओं का लाभ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाने का आदेश अधिकारियों को दिए.
दीदी कैंटीन खोलने के निर्देश
जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक के दौरान सचिव डॉक्टर मनीष रंजन रंजन ने जेएसएलपीएस की सीईओ (CEO) नैंसी सहाय को सखी मंडल की दीदियों को आर्थिक रुप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए क्रेडिट लिंकेज पर ज्यादा ध्यान देने और FFP भवन स्थित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में दीदी कैंटीन खोलने के लिए अवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.