झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: झारखंड का कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से हुआ अधिक, 14 मई को हुई केवल 76 मौतें - झारखंड का रिकवरी रेट

झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने लगी है. 14 मई को राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा, जो राज्य के लिए राहत भरी खबर है. शुक्रवार को राज्य में 3776 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि 7112 लोग स्वस्थ हुए.

second wave of corona started decreasing in Jharkhand
कोरोना टेस्ट

By

Published : May 15, 2021, 2:51 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कम होने लगी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ती व्यवस्था के साथ-साथ बड़ी संख्या में टेस्ट होने का असर अब साफ दिखने लगी है. शुक्रवार को राज्य में 76 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जबकि कुछ दिन पहले तक यह आंकड़ा 100 से ऊपर था. शुक्रवार को 45 हजार 820 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 3776 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 7112 लोग कोरोना से मुक्त हुए.

इसे भी पढे़ं: 18+ कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 37682 लोगों ने लिया टीका, पूर्वी सिंहभूम रहा सबसे आगे

झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 84.05% हो गया है, जो राष्ट्रीय रिकवरी रेट 83.5 % से अधिक है. राज्य में मई महीने में पहली बार एक्टिव केस की संख्या करीब 45 हजार के पास पहुंच गई. झारखंड में 1 मई तक संक्रमितों की संख्या 58 हजार 437 पहुंच गया था. राज्य में 14 मई को 76 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसमें 28 लोग रांची के शामिल हैं. पूरे राज्य में अभी 45056 एक्टिव केस हैं. जबकि अब तक 4366 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.


मई में मरीजों की मौत का आंकड़ा


01 मई

159

02 मई

115

03 मई

129

04 मई

132

05 मई

141

06 मई

133

07 मई

136

08 मई

141

09 मई

97

10 मई

129

11 मई

103

12 मई

97

13 मई

108

14 मई

076

इस दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक
मई महीने में 05, 09, 12, 13 और 14 को कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से काफी अधिक रहा. 05 मई को कोरोना के 5770 नए केस मिले थे और 5804 ठीक हुए थे. वहीं 09 मई को 4169 नए संक्रमित मिले थे और 6461 लोग स्वस्थ हुए थे. 12 मई को 4362 नए संक्रमित मिले तो 8331 लोगों ने कोरोना को मात दी. 13 मई को भी 4991 नए केस मिले और 6882 लोग स्वस्वथ हुए. वहीं 14 मई को जितने नए संक्रमित मिले उससे 3336 अधिक लोग कोरोना मुक्त हुए. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य में 12 मई को रिकवरी रेट 81.85% था, जो 13 मई को बढ़कर 82.77% हो गया. जबकि 14 मई को रिकवरी रेट 84.05% हो गया. 01 मई को यह आंकड़ा 74.76% था.

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज सदर अस्पताल के PSA प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन, बोले सीएम- कोरोना से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना है

14 मई को इन पांच जिलों में हुई सबसे ज्यादा मौत
राज्य में 14 मई कोरोना से 76 लोगों की मौत हुई, जिसमें सबसे अधइक 28 मौत रांची में हुई. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 07, गिरिडीह में 05, बोकारो में 08, धनबाद, हजारीबाग और सिमडेगा में 04-04 मौत हुई. देवघर, कोडरमा, लातेहार और साहिबगंज में 01-01 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं जामताड़ा, खूंटी, पलामू में 03-03 तो पश्चिमी सिंहभूम में 02 संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई.

आठ जिलों में एक भी मौत नहीं
14 मई को जहां सिर्फ रांची में 28 लोगों की मौत हुई. वहीं 24 जिलमें में से 08 जिले ऐसे रहे जहां एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई. चतरा, दुमका, गोड्डा,गुमला, गढ़वा, लोहरदगा, पाकुड़ और रामगढ़ ऐसे जिले रहे, जहां 14 मई को एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई.

इसे भी पढे़ं: मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की


पहली बार दूसरी लहर में रांची से ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में मिले नए केस
14 मई को राज्य में मिले 3776 नए संक्रमित में से सबसे ज्यादा 957 केस पूर्वी सिंहभूम में मिले, जबकि रांची में 494, पलामू में 192, हजारीबाग में 270 और पश्चिमी सिंहभूम में 210 नए केस मिले.


राज्य में अभी कोरोना के 45056 एक्टिव केस

झारखंड में अभी तक 03 लाख 10 हजार 24 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 60 हजार 602 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. जबकि 4366 लोगों की जिंदगी कोरोना ने लील ली है.


इसे भी पढ़ें:RIMS में लापरवाही: पीपीई किट पहना कर शव परिजनों को सौंपा


घट रही मरीजों की संख्या
राज्य में लॉकडाउन और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के बाद मई में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. 01 मई को राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 2.5% था, 13 मई को 1.49 % था, जो 14 मई को घटकर 1.35% रह गया. वहीं 7 डेज डबलिंग डे 28.12 दिन से बढ़कर 51.54 दिन हो गया है. इसी तरह रिकवरी रेट 13 मई 82.77% था, जो 14 मई को 84.05% हो गया. चिंताजनक बात यह है कि अभी भी राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट बढ़ रहा है. 01 मई को जहां मोर्टेलिटी रेट 1.18% था, जो बढ़कर 12 मई को 1.37% और 13-14 मई को 1.40% हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details