झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरयू में बढ़ाई जाएगी सीटें, 11 एफिलिएटेड कॉलेजों को निर्देश जारी - Seats increased in ranchi university

कोरोना महामारी के कारण झारखंड के विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे प्रदेशों या देशों में नहीं जा रहे हैं. विद्यार्थी सूबे के कॉलेजों में ही नामांकन लेना चाहते हैं और रांची विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में रांची विश्वविद्यालय के कॉलेजों में विद्यार्थियों की अपेक्षा सीटों की संख्या कम पड़ गई है, लेकिन विश्वविद्यालय ने कॉलेज और विद्यार्थियों के डिमांड को देखते हुए सीटें बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया है.

Seats will be increased in ranchi university
Seats will be increased in ranchi university

By

Published : Oct 19, 2020, 5:33 PM IST

रांची:आरयू के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों नामांकन का दौर जारी है, लेकिन कुछ कॉलेजों में नामांकन को लेकर सीटें कम पड़ गई है. इस साल कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अन्य राज्यों में नहीं जा रहे हैं और राज्य के कॉलेजों में ही नामांकन लेना चाहते हैं और इन विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से कुछ कॉलेजों की सीटें बढ़ाई जा रही है. इसे लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे, प्रोवीसी कामिनी कुमार और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है. कॉलेजों को कितनी सीटें चाहिए, इस विषय को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा हुई है.

देखें पूरी खबर

रांची के विभिन्न कॉलेजों के साथ रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के लिए सीटें बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा की मानें तो विद्यार्थियों के डिमांड और कॉलेजों के ओर से प्रस्ताव भेजे जाने के बाद विश्वविद्यालय ने निर्णय ले लिया है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी जल्द जारी कर दी जाएगी.

इन कॉलेजों में बढ़ेगी सीटें
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 11 एफिलिएटेड कॉलेजों की सीटें बढ़ाई जा रही है, जिसमें मुख्य तौर पर रांची विमेंस कॉलेज रांची, बीएस कॉलेज लोहरदगा, जेएन कॉलेज धुर्वा, डोरंडा कॉलेज रांची और पीपीके कॉलेज की सीटें ज्यादा बढ़ाने पर विचार किया गया है. विश्वविद्यालय की कुलपति की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा अपने स्तर पर सीटें बढ़ाने को लेकर संचिका विभिन्न कॉलेजों और संबंधित अधिकारियों को भेज दी है.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड में कोविड-19 रिकवरी रेट पहुंचा 92% के पार, राज्य ने पूरे देश में पेश की मिसाल


नामांकन को लेकर होड़
जैक बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई 12वीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद से ही नामांकन को लेकर सूबे में भाग दौड़ शुरू हो गई थी. अमूमन हर साल जैक के अलावा सीबीएसई ओर आईसीसी बोर्ड के विद्यार्थी भी अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार हालात कुछ और ही हैं. नामांकन चांसलर पोर्टल के जरिए ऑनलाइन लिए जा रहे हैं और पिछले साल की तुलना में इस साल रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नामांकन को लेकर होड़ मची हुई है. इस परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से ही आरयू की ओर से सीटें बढ़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details