झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर रांची रेलवे स्टेशन, चलाया गया गहन जांच अभियान - दुर्गा पूजा के दौरान सर्च अभियान

रांची में दुर्गा पूजा के धूमधाम के बीच कई असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते है. इसी को देखते हुए रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. भीड़- भाड़ जगहों पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लगेज स्कैनर और डॉग स्क्वायड से सर्च अभियान किया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन में चला सर्च अभियान

By

Published : Oct 6, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:34 PM IST

रांचीः दुर्गा पूजा के मद्देनजर भीड़ को देखते हुए रंग में भंग ना पड़े, इसी उद्देश्य के साथ ही यात्री सुरक्षा को लेकर रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ की टीम ने स्टेशन परिसर पर लगेज स्कैनर और डॉग स्क्वायड से संदिग्ध जगहों पर सर्च अभियान भी चलाया.

बता दें कि हमेशा ही देखा गया है कि भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोग और कई असामाजिक तत्व हमेशा ही रंग में भंग डालने की कोशिश करते हैं. दुर्गा पूजा का सीजन चल रहा है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है. इसी कड़ी में यात्री सुरक्षा को देखते हुए रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रांची और हटिया स्टेशन को अलर्ट पर भी रखा गया है. रांची रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिनों की अपेक्षा फोर्स की तैनाती अधिक की गई है. आरपीएफ ने तीन स्पेशल इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी रांची रेलवे स्टेशन पर लगा रखी है. रेलवे के वरीय अधिकारी औचक निरीक्षण में पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हादसों का शहर बना चतरा, कोयला वाहनों की वजह से जा चुकी हैं सैंकड़ों जानें!

वहीं, संदिग्ध स्थानों पर डॉग स्क्वायड और लगेज स्कैनर के माध्यम से जांच की जा रही है. प्लेटफॉर्म के अलावा ट्रेनों के अंदर भी गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. तमाम सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने की हिदायत अधिकारियों ने दी है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details