झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चैंबर के साथ SDO की बैठक, खुली मिठाइयों की सजी थालियों पर एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य

रांची में एसडीओ मीरा एस के साथ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने कहा कि संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है और इसलिए खुली मिठाइयों की सजी थालियों पर बेस्ट बिफोर की तारीख लिखना अनिवार्य है.

खुली मिठाइयों की सजी थालियों पर बेस्ट बिफोर की तिथि लिखना अनिवार्य
खुली मिठाइयों की सजी थालियों पर बेस्ट बिफोर की तिथि लिखना अनिवार्य

By

Published : Oct 13, 2020, 1:13 PM IST

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक सोमवार को सदर एसडीओ समीरा एस के साथ उनके कार्यालय में हुई. जिसमे एसडीओ ने आगामी दुर्गा पूजा और दीपावली के त्यौहारों में होने वाली अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन करने के लिए व्यवसायियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की.

एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है और इस लिए दुकान में एक बार में केवल पांच व्यक्तियों के प्रवेश की ही अनुमति दें. साथ ही उन्होंने भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के 25 सितंबर को जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि खुली मिठाइयों की सजी थालियों पर बेस्ट बिफोर यानि मिठाई जिस समय तक खाने योग्य होगी. उसकी तारीख लिखना 1 अक्टूबर से अनिवार्य कर दिया गया है. सभी मिठाई दुकानदार इस नये नियम का अनुपालन सुनिश्चित करें और अपने सभी उत्पादों पर एक्सपायरी डेट अंकित करें. त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से इसकी गहनता से जांच की जायेगी.

पढ़ें-रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा के अलावा झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, रेडिमेड होजियरी एंड रेडिमेड विक्रेता संघ और मिठाई विक्रेता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details