रांचीः राजधानी के अधिकतर स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अधिकतर निजी विद्यालयों ने स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर स्कूलों ने कक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. हालांकि सूचना यह भी है कि कार्यक्रम के दौरान परिवहन को लेकर अधिकतर स्कूलों के स्कूल बसें जब्त की गई है. इस वजह से स्कूल प्रबंधन ने मजबूर होकर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही जिले के अधिकतर स्कूलों के बसों को भी प्रशासन ने लिया गया है. जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसे लेकर रांची के ज्यादातर निजी स्कूल गुरुवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
अधिकतर निजी स्कूलों के कक्षा स्थगित कर दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी ना हो इसे देखते हुए भी अधिकतर निजी स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है.